रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले 913 शिक्षकों को अभी इंतजार करना होगा। परस्पर तबादले के लिए आगे की प्रक्रिया की नई समय सारिणी आ गई है।
खंड शिक्षा अधिकारियों की सत्यापन आख्या आने के बाद 13 मई तक सभी आवेदन पत्रों को जिला कमेटी के समक्ष संस्तुति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद पेयर (जोड़ा) बनाए जाएंगे। जिले के बाहर जाने वालों का आदेश 23 मई को और जिले के भीतर तबादले के आदेश चार जून को जारी होंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से शुरू होने वाले ग्रीष्मावकाश के दौरान पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी करनी है। आवेदन की समय सीमा तीन मई को समाप्त हो चुकी है। 913 शिक्षकों ने आवेदन किया है। जिला समन्वयक (एमआईएस) अविलय सिंह के मुताबिक, 608 शिक्षक जिले के भीतर परस्पर तबादला चाहते हैं, वहीं दूसरे जिले जाने के लिए 305 शिक्षकों ने आवेदन किया है।
आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने के कारण आगे की प्रक्रिया के लिए नई समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। आवेदन के प्रिंट आउट जमा हो रहे हैं। दोनों प्रकार के परस्पर तबादलों के आवेदन पत्रों की पात्रता के संबंध में पांच से आठ मई तक खंड शिक्षा अधिकारी सत्यापन आख्या देंगे। इसके बाद नौ से 13 मई तक जिला कमेटी के समक्ष आवेदन पत्रों को संस्तुति के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
जिला कमेटी की संस्तुति के बाद पेयर (जोड़ा) बनाने का काम होगा। जिले के बाहर जाने वाले शिक्षकों को ओटीपी के जरिए पेयर बनाने की तिथि 14 से 20 मई तक तय की गई है। जिन शिक्षकों के पेयर बन जाएंगे, उनके तबादले का आदेश 23 मई को जारी कर दिया जाएगा।
जिले के भीतर परस्पर तबादले का आवेदन करने वाले शिक्षक 25 से 31 मई तक ओटीपी के जरिए पेयर बनाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जारी समय सारिणी के अंतर्गत प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। जिन शिक्षकों को तबादला आदेश मिलेगा, उन्हें कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराने का काम ग्रीष्मावकाश के दौरान होगा।