रोसयाबाजार। शिक्षा क्षेत्र पौली के प्राथमिक विद्यालय गौरापार उर्फ गोसेसिंहपुर में तैनात हेडमास्टर रविंद्र कुमार के अनुपस्थित रहने की शिकायत पर बीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही वेतन भी बाधित किया है। अभिभावकों ने हेडमास्टर के स्थानांतरण करने की मांग की है।

प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार तरह तरह के प्रयास कर रही है। बच्चों को ड्रेस, काॅपी-किताब, बैग और जूता देने के साथ ही मिड डे मील की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन कुछ शिक्षकों की वजह से सरकार की यह योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। शिक्षा क्षेत्र पौली के प्राथमिक विद्यालय गौरापार उर्फ गोसेसिंहपुर में चार शिक्षक तैनात हैं, लेकिन अध्यापकों के सापेक्ष छात्रों की संख्या बहुत ही कम है।
शुक्रवार को सहायक अध्यापिका गुंजन मौर्या ने बताया कि पंजीकृत बच्चों की संख्या 31 है, लेकिन आज 12 बच्चे आए हैं। स्कूल में दो शिक्षा मित्र किरन और जियालाल उपस्थित मिले।
ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस विद्यालय के शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है। यहां पर तैनात हेडमास्टर रविंद्र कुमार विद्यालय पर नहीं आते हैं। खुद को बीमार बताकर छुट्टी पर रहते हैं। इसके चलते स्कूल पर बच्चों की संख्या लगातार घट रही है। गांव के लोगों में हेड मास्टर की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इस आक्रोश को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पौली अर्जुन प्रसाद वर्मा ने हेडमास्टर का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।