केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय ने 10वीं के टॉप टेन मेधावियों की सूची बुधवार को जारी कर दी। सात मेधावियों ने 98.6 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सात मेधावी हैं। रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी जलालपुर अम्बेडकरनगर के शाश्वत अग्रवाल, गेल डीएवी पब्लिक स्कूल दिबियापुर औरैया की आरुषि गुप्ता, पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज के कृष्णानंद वर्मा, बीबीएस इंटरनेशनल स्कूल गोहरी सोरांव प्रयागराज की दिव्यांशी सिंह, लखनऊ पब्लिक स्कूल अहियारायपुर रायबरेली की अनन्या सिंह, इंदोरामा पब्लिक स्कूल जगदीशपुर सुल्तानपुर के यशराज जोशी और सूर्या एकेडमी पब्लिक स्कूल अमहट सुल्तानपुर की अदीबा खुर्शीद ने 500 में से 493 (98.6%) नंबर हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बुधवार को श्रेष्ठता सूची जारी की गई।

कन्नौज अव्वल, सीतापुर दूसरे स्थान पर
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। सीबीएसई के प्रयागराज रीजन ने बुधवार को रीजन के अंतर्गत आने वाले 49 जिलों का दसवीं का जिलावार परिणाम जारी किया। दसवीं के सर्वाधिक छात्र-छात्राएं कन्नौज में सफल हुए हैं। कन्नौज से परीक्षा देने वाले 1266 परीक्षार्थियों में से 1218 (96.21 प्रतिशत) पास हैं। सीतापुर का परिणाम दूसरे स्थान पर है। सीतापुर से परीक्षा में शामिल 2436 छात्र-छात्राओं में से 2335 (95.85 फीसदी) को सफलता मिली है। हमीरपुर के 729 विद्यार्थियों में से 692 (94.92 प्रतिशत) सफल हुए हैं, यह जिला तीसरे स्थान पर है। राजधानी लखनऊ चौथे स्थान पर है, जहां के 20615 परीक्षार्थियों में से 19546 (94.81 फीसदी) पास हुए हैं। पांचवें स्थान पर ललितपुर है। इस जिले में 680 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 643 (94.56 प्रतिशत) पास हुए हैं। पिछले साल के परिणाम की बात करें तो तब फर्रुखाबाद 49 जिलों में पहले स्थान पर था, यहां के सबसे अधिक 97 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। 10वीं में प्रयागराज रीजन के कुल 2085 स्कूलों से 235177 (140278 छात्र और 94899 छात्राएं) पंजीकृत थे जिनमें से 233273 परीक्षा में सम्मिलित हुए।