पीएबी ने नए सत्र 2025-26 में केजीबीवी की वार्डन, शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों का मानदेय पांच फीसदी बढ़ाने को स्वीकृति दी है। लेकिन, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों में असंतोष है। उनका कहना है कि बीते वर्ष करीब दस साल (2014-15) के बाद मानदेय दस फीसदी बढ़ा था। इस बार महंगाई को ध्यान में रखकर निर्णय नहीं लिया गया है। बता दें, बढ़े मानदेय के तहत नए सत्र से अब वार्डन को 31763 रुपये, शिक्षिका फुल टाइम को 25410, शिक्षिका पार्ट टाइम को 12790, उर्दू शिक्षिका को 17196, अकाउंटेंट नियमित को 14357, हेड कुक को 9006, सहायक कुक को 6755, चपरासी व चौकीदार को 7505 रुपये मिलेगा।
