सगड़ी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अजमतगढ़ ब्लॉक इकाई द्वारा शनिवार को अजमतगढ़ ब्लॉक सभागार में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं शिक्षोन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान सत्र 2023-24 और 2024-25 में सेवानिवृत्त हुए 24 शिक्षकों को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न और श्रीमद्भागवत गीता भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उमाशंकर सिंह (प्रांतीय महामंत्री), विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र प्रताप सिंह (जिला अध्यक्ष), जितेंद्र राय (ब्लॉक अध्यक्ष), कुलदीप नारायण सिंह (खंड शिक्षा अधिकारी), राजेंद्र यादव, जसवंत कुमार और राजमणि शर्मा ने दीप जलाकर की।
मुख्य अतिथि उमाशंकर सिंह ने कहा कि गुरु का दर्जा सर्वोच्च होता है और शिक्षकों का दायित्व बच्चों का भविष्य संवारना है। शिक्षा के बल पर ही देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि पुराने समय में शिक्षकों की स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण थी। उन्होंने शिक्षकों से आदर्श गुरु बनकर देश के भविष्य को संवारने की अपील की।
ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र राय ने शिक्षक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों से प्रेरणा लेकर नई पीढ़ी को शिक्षित करने का कार्य करना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह ने शिक्षकों को आदर्श गुरु बताते हुए उनके योगदान को सम्मानित करने की बात कही।
अध्यक्षता जितेंद्र राय और संचालन प्रदीप राय ने किया। इस मौके पर यशवंत कुमार, दिनेश यादव, सतीश सिंह पटेल, जयहिंद सिंह, पंकज सिंह, अवध राज यादव, धनंजय सिंह, होमा परवीन, अवधेश यादव, तेज प्रताप राय, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।