झांसी। परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि तक अनिवार्य अर्हता पूरी न करने के बावजूद नियुक्ति पाने वाले शिक्षक बर्खास्त किए जाने हैं। ऐसे में उस समय नियुक्ति पाने वाले साढ़े पांच सौ शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच शुरू हो गई है।
शासन से जारी पत्र में कहा गया है कि 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती करने के लिए अधिसूचना एक दिसंबर 2018 को जारी की गई थी। फिर संशोधित विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 निर्धारित थी। बीएसए को निर्देश दिया गया कि जिन अभ्यर्थियों के पास आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 तक शैक्षिक अर्हता पूरी नहीं हैं, उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए तत्काल सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए। झांसी में भर्ती के दौरान करीब साढ़े पांच सौ शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। ऐसे में इन सभी शिक्षकों की अब शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की जाने लगी है। बीएसए विपुल शिव सागर ने बताया कि बृहस्पतिवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बुलाकर दस्तावेजों की जांच की गई। पहले दिन करीब 50 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच पूरी हो गई है। अब शुक्रवार को भी सभी बीईओ को दस्तावेजों की जांच के संबंध में बुलाया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वायरल सूची में तीन शिक्षकों की अर्हता पूरी न होने का दावा
सोशल मीडिया पर शिक्षकों के बीच दो-तीन दिनों से एक सूची वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि झांसी में तीन ऐसे शिक्षक हैं, जिनकी शैक्षिक अर्हता निर्धारित तिथि तक पूरी नहीं थी। ऐसे में उन पर कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, इस सूची की पुष्टि विभागीय अधिकारी नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी कोई आधिकारिक सूची उन्हें नहीं मिली है।