सरेनी (रायबरेली)। कमरे से भूसा निकालते समय शिक्षामित्र को सर्प ने डस लिया। शिक्षामित्र को लगा कि उसकी अंगुली में चोट लगी है।टिटनेस का इंजेक्शन लगवाकर वह निश्चिंत हो गए। हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई।
कहिंजर के सुनील कुमार सिंह (58) प्राथमिक विद्यालय उमरापुर में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को सुबह कमरे से भूसा लेने के लिए गए थे, तभी उन्हें अंगुली में कुछ नुकीली चीज चुभने का अहसास हुआ। उन्होंने घाव पर डिटॉल लगाया। गांव में चिकित्सक से टिटनेस का इंजेक्शन लगवा लिया।

- Bihar teacher news : राज्य की 9 एजेंसियों के माध्यम से 2.75 लाख नियुक्तियाँ होंगी।
- शिक्षक / शिक्षकों के चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान के सम्बन्ध में।
- Credit Card से जमकर खर्च करने के बाद मौत होने पर क्या होगा? बैंक किससे वसूलेगा बकाया पैसा
- Primary ka master: जिले में शिक्षिका को मारने का प्रयास: शिक्षक पति पर गला दबाने का आरोप, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा
- SBI Education Loan Yojana: अब पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक ले सकते हैं लोन, जानिए पूरी प्रक्रिया
घर पहुंचने पर उन्होंने परिजन से चक्कर आने की बात कही। कुछ देर में ही उनकी हालत खराब होने
लगी। घर वाले उन्हें सीएचसी ले गए। हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, ग्रामीणों ने भूसे के हटाया तो उनको सर्प दिखाई पड़ा। परिवारजन ने आननफानन में सर्प के काटने की जानकारी दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई।
परिवारजन का आरोप है कि सीएचसी में सर्प के काटने की बात बताई गई, लेकिन चिकित्सक ने अस्पताल में सीएससी में स्नेक वेनम न होने की बात कह कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक राजेश गौतम का कहना है कि सीएचसी में 20 वायल एंटी स्नेक वेनम है, लेकिन परिवारजन ने बताया कि कील चुभ गई है, इस लिए टीका नहीं लगाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि समय से टीका लग जाता तो उनकी जान बच जाती