लखनऊ। राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में फीस बढ़ोत्तरी का फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुआ।
विभिन्न माध्यमों से जब यह पत्र माध्यमिक शिक्षा विभाग व शासन के अधिकारियों तक पहुंचा तो उनके भी होश उड़ गए। आनन-फानन में जांच कर इस पत्र पर स्पष्टीकरण जारी किया गया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने बताया कि संयुक्त सचिव निलेष कुमार सिंह के नाम पर जारी फीस बढ़ाने का पत्र फर्जी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में इस पद पर इस नाम का कोई अधिकारी नहीं है।