प्रयागराज : ग्रीष्मावकाश के दौरान राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप लगाया जाएगा। विद्यार्थी को समर कैंप में शामिल होने के लिए अभिभावकों की अनुमति 20 मई के पहले लिखित रूप से लानी होगी। यदि कोई विद्यार्थी अस्वस्थ है तो तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध करानी होगी।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर उपलब्ध भौतिक एवं वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत ऐच्छिक रूप से निर्णय लेकर समर कैम्प हों। जिला विद्यालय निरीक्षक को उसकी जानकारी दी जाए। धूप में कोई गतिविधि न कराई जाए। स्वेच्छा से
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप आयोजन करने वाले विद्यालयों से संबंधित प्रधानाचार्य एवं आवश्यक शिक्षकों को उपस्थित होने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से पूर्व अनुमति प्राप्त करें। उन्हें नियमानुसार अवकाश प्रदान किया जाये। एनसीसी, स्काउट गाइड स्वयंसेवी संगठनों एवं स्थानीय कलाकारों, खिलाडियों, साहित्यकारों का सहयोग लेना होगा। स्वेच्छा से उपस्थित होने वाले प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का नाम जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अनुमोदित करने का निर्देश है।
पांच सर्वश्रेष्ठ समर कैंप कराने वाले होंगे पुरस्कृत प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में भी समर कैम्प 21 से 10 जून तक चलेगा। प्रातः सात से दस बजे तक गतिविधियां कराई जाएंगी। आयोजन में अभिनव व अनुकरणीय नेतृत्व को पांच सर्वश्रेष्ठ समर कैंप करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि शिविरों में योग अभ्यास, इनडोर खेल, आनंददायक शिक्षण गतिविधियां व रचनात्मक कार्य कराए जाएंगे। विकास प्राधिकरण, सीएसआर व वालंटियर्स के सहयोग से संगीत वाद्ययंत्र, कोडिंग, तकनीकी नवाचार जैसी गतिविधियां कराई जाएंगी। एडीबेसिक, बीएसए, बीईओ दस-दस विद्यालयों का चयन कर माडल समर कैंप संचालित कराएंगे।