मेरठ, । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ मीटिंग हुई। जिसमें मौजूद संगठन के पांच पदाधिकारियों ने शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान की मांग की।

शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश तोमर ने बताया कि बीएसए ने संगठन को आश्वासन दिया, कि सभी बिंदुओं पर 15 दिन में कार्य पूर्ण किया जाएगा। वहीं आगामी नौ मई को होने वाला धरना भी स्थगित कर दिया गया है। शिक्षक संघ का कहना है कि अगर बीएसए ने अपने वादे के अनुसार कार्य नहीं किया, तो आगे फिर संगठन अपनी मांगों के लिए संघर्षरत रहेगा।.