उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मई का महीना अमूमन गर्मी वाला होता है, लेकिन इस बार मई की शुरुआत आंधी व बारिश के साथ हुई है। इस कारण से अब तक मौसम सुहावना बना हुआ है। आंधी व बारिश का यह दौर अभी चार दिन और जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आंधी व बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इस तरह से कम से कम एक सप्ताह तक चिलचिलाती धूप व गर्मी परेशान नहीं करेगी।
दिल्ली में बीते शुक्रवार को तेज आंधी व मूसलाधार बारिश होने के बाद से मौसम सुहावना बना हुआ है। हल्की धूप निकल रही है लेकिन हवा तेज चलने से गर्मी से राहत मिली हुई है। खासकर सुबह व शाम को मौसम सुहावना बना हुआ है। रविवार शाम व रात को कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हुई थी। इस कारण से सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ पर्वतीय क्षेत्रों में ट्रफ के रूप में सक्रिय है। इस कारण से तीन से चार दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। मंगलवार के लिए येलो अलर्ट भी है। इस कारण से आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के साथ गरजने, बिजली चमकने और तेज हवा चलने की संभावना है। हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है, जो बढ़कर 50 किलोमीटर तक जा सकती है। अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
सात मई को तापमान 33-35 डिग्री के बीच और आठ से दस मई तक तक तापमान 35-37 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है। मालूम हो कि बीते शुक्रवार को जिस तरह की मूसलाधार बारिश हुई, उस कारण से बीते दो से तीन माह की बारिश की कमी पूरी हो गई है। मई में एक दिन में ही 77.8 मिमी बारिश हो चुकी है।