लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है। साथ ही वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय बैंक खाते में देने की व्यवस्था लागू करने की मांग की है। इस संबंध में सोमवार को संगठन माध्यमिक शिक्षक संघ के का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने की मांग अध्यक्ष चेत नारायण सिंह के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से मिला।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम व अपर मुख्य सचिव के साथ हुई वार्ता में सहमति वाले बिंदुओं पर अब तक शासनादेश नहीं जारी किया गया है। बजट के बावजूद एनपीएस को राज्यांश सहित अपडेट नहीं किया जा रहा है। एनपीएस से ओपीएस में आए शिक्षकों की धनराशि जीपीएफ खाते में ट्रांसफर नहीं की जा रही है। उन्होंने विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने समेत कई अन्य मुद्दे भी उठाए। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी, महेश शर्मा, डॉ. राकेश सिंह, संजय द्विवेदी आदि शामिल थे। व्यूरो
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से मिले शिक्षक नेता। संगठन
वित्तविहीन शिक्षकों को खाते में मानदेय भुगतान का आश्वासन
शिक्षक नेताओं ने बताया कि निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि वित्तविहीन शिक्षकों को बैंक से मानदेय देना सुनिश्चित कराएंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। नोशनल पेंशन इंक्रीमेंट के लिए सभी उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। संगठन की अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भी आश्वासन मिला है।