राज्य आईसीटी प्रतियोगिता (2024-25) का परिणाम जारी 👆🏻
आईसीटी पुरस्कार के लिए 40 शिक्षक चयनित
लखनऊ। प्रदेश में स्कूली शिक्षा में नवाचार तकनीकी का प्रयोग करने, कक्षा-शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए नई विधा का प्रयोग करने वाले शिक्षकों को आईसीटी पुरस्कार दिया जाता है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से बुधवार को आईसीटी प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। इसमें विभिन्न जिलों के 40 शिक्षक चयनित हुए हैं। एससीईआरटी के निदेशक गणेश कुमार ने बताया कि इन चयनित शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

