प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अलग-अलग विभागों में 50 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने व आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि नौ जून और आवेदन में सुधार/संशोधन व शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 16 जून निर्धारित की गई है। अभिलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी 23 जून शाम पांच बजे तक आयोग में जमा की जाएगी।
