लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सख्ती की कवायद फिलहाल बेअसर दिख रही है। विभाग की ओर से सभी एडेड माध्यमिक विद्यालयों को अपने यहां शिक्षकों समेत सभी जानकारी ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया। किंतु 4512 कॉलेजों में से मात्र 812 ने ही शिक्षकों का ब्योरा दिया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूर्व में पत्र जारी कर एडेड कॉलेजों से उनके यहां तैनात शिक्षकों समेत सभी चीजों का ब्योरा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए थे। हाल में की गई समीक्षा में पता चला है कि विभाग की ओर से शुरू किए गए पोर्टल पर सात मई तक 4512 में से मात्र 2690 ने वेब पेज पर लॉगिन किया है। वहीं मात्र 812 ने ही अंतिम रूप से अपनी सूचना अपलोड की है।
4512 में से 812 विद्यालयों ने ही दी पूरी सूचना
शिक्षकों की सूचना देने में आनाकानी कर रहे कॉलेज
इतना ही नहीं इन 812 में से भी डीआईओएस ने मात्र 49 विद्यालयों की सूचना को ही सही पाया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक व डीआईओएस को पत्र भेजकर कहा है कि यह स्थिति चिंताजनक है।
उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी अभियान चलाकर जल्द से जल्द एडेड कॉलेजों से संपर्क कर उनसे सूचनाएं अपलोड कराई जाएं। उन्होंने बताया है कि श्रावस्ती व अयोध्या में जीरो, गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी, प्रतापगढ़, सोनभद्र में दो-दो, महराजगंज व भदोही में एक-एक कॉलेजों ने ही अपनी सूचनाएं दी हैं। जबकि कॉलेजों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है।