उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग शिक्षकों के 50,000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की योजना बना रहा है। आयोग को अभी बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागों से रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त होने का इंतजार है। इसके लिए आयोग ने तीनों विभागों के प्रतिनिधियों के साथ आठ बार बैठकें की हैं।

अशासकीय महाविद्यालयों में 1,000 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद रिक्त
तीन दिन पहले हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि 15 से 20 जून के बीच असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए रिक्त पदों का अधियाचन भेज दिया जाएगा। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,000 से अधिक पद रिक्त हैं। आयोग के सूत्रों के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग भी अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के रिक्त पदों का अधियाचन जून के अंतिम सप्ताह तक उपलब्ध कराएगा।
20,745 टीजीटी पद रिक्त
अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी और पीजीटी के कुल 24,859 पद रिक्त हैं, जिनमें 20,745 टीजीटी और 4,384 पीजीटी पद शामिल हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में भी सहायक अध्यापक के लगभग 27,000 पद रिक्त हैं। आयोग ने इन विभागों से भी रिक्त पदों का अधियाचन मांगा है। यदि तीनों विभाग समय पर रिक्त पदों का अधियाचन भेज देते हैं, तो आयोग 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। विभागों को रिक्त पदों का ई-अधियाचन ऑनलाइन माध्यम से भेजना होगा।