सुल्तानपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता के निरीक्षण में शनिवार को कादीपुर का कंपोजिट विद्यालय अमरेथू डडिया बंद मिला। प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पूरे स्टाफ का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कंपोजिट विद्यालय पैधनरामपुर अखंडनगर में शिक्षामित्र सुरेंद्र कुमार पांडेय व अनुदेशक मोबाइल पर बात कर रहे थे। कई शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने अखंडनगर के प्राथमिक विद्यालय अनिरूद्धपुर, प्राथमिक विद्यालय देहुलाखोर, पीएमश्री अखंडनगर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अखंडनगर, ब्लॉक संसाधन केंद्र अखंडनगर और ब्लॉक संसाधन केंद्र कादीपुर का निरीक्षण किया। साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिली। अव्यवस्थाएं मिलने पर बीएसए ने तैनात स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा है।