फतेहपुर। स्कूल के अंदर कक्षा में पढ़ाई करते समय यूकेजी के छात्र को सांप ने डस लिया। आनन-फानन में छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र की रास्ते में मौत हो गई। बच्चे के जीवित होने की आशंका के चलते बेसुध परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए कई स्थानों पर ले गए।

देर रात तक जब छात्र के शरीर में कोई हरकत नहीं दिखाई दी तो परिवार में कोहराम मच गया। अगले दिन रविवार की सुबह छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर दी।
ग्राम पांडेपुर निवासी राहुल कुमार का छह वर्षीय पुत्र अथर्ब सिंह कुंवरपुर मार्ग में चूरामन खेड़ा मोड़ के पास एक निजी स्कूल में यूकेजी का छात्र था। शनिवार को कक्षा में पढ़ाई करने के दौरान करीब 11 बजे उसे जहरीले सांप ने डस लिया। छात्र की हालत बिगड़ी तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन कोई सुधार न होने पर जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में मासूम की सांसें थम गईं। रविवार को मृतक के परिजन एवं ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।