मथुरा। परिषदीय विद्यालयों की हकीकत जानने निकले बीएसए सुनील दत्त को कदम-कदम पर खामियां मिलीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय धीमरी में स्टाफ अनुपस्थित मिलने और छात्र संख्या कम मिलने पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।

बीएसए मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय धीमरी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिपाल सिंह और सहायक अध्यापक लोचन सिंह अनुपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत 32 बच्चों के सापेक्ष केवल 7 ही मौजूद थे। इसे बीएसए ने घोर लापरवाही मानते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजावली में संबद्ध किया है। साथ ही सहायक अध्यापक का वेतन रोका है।
इसके बाद बलदेव के प्राथमिक विद्यालय हथकौली द्वितीय के निरीक्षण में नामांकित छात्र 51 के सापेक्ष 24 विद्यार्थी उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय हथकौली प्रथम के निरीक्षण में शिक्षामित्र शांति देवी अनुपस्थित मिलीं, जिनका वेतन रोकने के आदेश दिए। प्राथमिक विद्यालय मडौरा में नामांकित विद्यार्थी 116 के सापेक्ष 80 उपस्थित मिले। इसके अलावा नवीन सत्र में केवल 16 बच्चों का नामांकन हुआ है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय ततरौता में नामांकित 60 के सापेक्ष 18 विद्यार्थी उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय ततरौता के निरीक्षण में दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। दोनों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। फरह के उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुर, प्राथमिक विद्यालय धानाखेमा, प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सभी शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश दिए। छाता के प्राथमिक विद्यालय धीमरी में शिक्षक अनुपस्थित मिले। दो डीएलएड प्रशिक्षु भी अनुपस्थित मिले। इसके बाद बीएसए ने अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां पर भी शिक्षक अनुपस्थित मिले।
उधर, बीएसए ने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षुओं की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो इसमें प्रशिक्षु-रेखा निरीक्षण के समय उपस्थित मिलीं। इसके अलावा प्रशिक्षु सुशीला देवी, राम कुमार दुबे, कोमल सिंह, अजय, महादेव प्रसाद, राहुल, काजल कुमारी 15 अप्रैल के बाद से ही लगातार अनुपस्थित मिले। सभी प्रशिक्षुओं के अनुपस्थित होने की जानकारी डायट प्राचार्य को देने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए