शाहजहांपुर : जिले के विभिन्न ब्लाकों के परिषदीय अध्यापकों की और से एआरपी चयन के लिए 29 मार्च को जीआइसी में लिखित परीक्षा दी गई थी। इसका परिणाम जारी हो चुका है, इसके अनुसार 15 अध्यापक परीक्षा पास नहीं कर सके हैं। इनमें शिक्षक नेता भी शामिल हैं। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए एआरपी के पदों पर चयन किया जाना है। इसके लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 140 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार हिंदी विषय के लिए 17 शिक्षक पंजीकृत थे, इनमें से आठ

अनुपस्थित रहे। नौ ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण रहे विज्ञान विषय के लिए पंजीकृत 48 में 16 अनुपस्थित रहे। 32 ने परीक्षा दी, इनमें से सात अनुत्तीर्ण हो गए। सामाजिक विज्ञान विषय में 42 में से 16 अनुपस्थित थे, 26 ने शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए थे। एक अनुत्तीर्ण हो गए। इसी तरह से अंग्रेजी विषय में दो शिक्षक फेल हुए, परीक्षा देने वालों की संख्या 22 रही। पंजीकृत शिक्षकों की संख्या 31 थी। गणित विषय में पंजीकृत 100 शिक्षकों में 34 अनुपस्थित रहे। 66 ने परीक्षा दी, इनमें से पांच फेल हो गए।