31.3 हजार से ज्यादा आवेदन
प्रदेश में अब तक कुल 31.3 हजार से ज्यादा आवेदन योजना के तहत स्वीकृत हुए हैं। आवेदकों तक आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा 758.97 करोड़ रुपये मार्जिन राशि के तौर पर वितरित किया जा चुका है।
● योजना में संशोधन को मंजूरी संभव

लखनऊ, । मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भी अब जल्द ही सीएम युवा योजना की तरह ब्याज मुक्त ऋण देने की तैयारी है। अब इस योजना में हाल ही में शुरू की गई सीएम युवा योजना की तरह ब्याज मुक्त कर्ज देने की सुविधा शामिल की जाएगी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में परियोजना लागत को भी चार गुना बढ़ाने की तैयारी है।
असल में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने प्रदेश में छोटे व मझोले उद्यम स्थापित करने के एक विस्तृत फ्रेमवर्क को प्रोत्साहित किया है। ऐसे में, योगी सरकार का फोकस अब इस योजना के दायरे को और बढ़ाने पर है। योजना में कुछ संशोधन प्रस्तावित हैं। इन संशोधनों में परियोजना लागत को 4 गुना तक बढ़ाने का प्रावधान प्रमुख है। वहीं, सीएम युवा योजना की तरह ही इसकी भी ब्रांडिंग की जाएगी। यह सभी सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे गए हैं, जिन्हें जल्द स्वीकृति मिल सकती है। ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ (यूपीएमवाईएसवाई) के जरिए प्रदेश में वर्ष 2018-19 से लेकर अब तक 2.5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ।