प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2024 सहायक अभियंता (एई) को लेकर अभ्यर्थियों में असंतोष है। अभ्यर्थियों ने आयोग को पत्र सौंपकर दो प्रमुख मांगों के साथ तार्किक और गंभीर अपील की है। छात्रों ने न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत यानी कटऑफ सामान्य के लिए 30 और एससी-एसटी वर्ग के लिए 25 प्रतिशत निर्धारित करने की मांग की है।

पहली आपत्ति परीक्षा के प्रारंभिक चरण की प्राकृतिक असंगति को लेकर है। जिस परीक्षा का उद्देश्य विशुद्ध तकनीकी पदों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करना है। उनका कहना है कि प्रारंभिक परीक्षा में 22 ऐसे विषय सम्मिलित कर दिए गए हैं जो तकनीकी दक्षता से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित नहीं हैं। दूसरी मांग गलत प्रश्नों को लेकर है। 20 अप्रैल को हुई प्रारंभिक परीक्षा में कई प्रश्नों के विकल्प त्रुटिपूर्ण या विवादास्पद हैं। सभी अभ्यर्थियों को उन प्रश्नों के अंक दिए जाएं।