सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों व कर्मचारियों पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई केवल ऑनलाइन ही मान्य होगी। शिक्षक मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही नोटिसों का जवाब देंगे। इसको लेकर सभी को निर्देशित कर दिया गया है।

परिषदीय विद्यालयों का बीएसए व खंड शिक्षाधिकारी औचक निरीक्षण करते है। इस पर कार्रवाई का पत्र शिक्षकों को उपलब्ध करवा दिया जाता था। वहीं
बीएसए ने विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों को दिए निर्देश
शिक्षकों को नोटिस मिलने पर वह जवाब ऑफलाइन देते थे। अब इस पर लगाम लगेंगी। नई व्यवस्था के तहत मानव संपदा पोर्टल पर कार्रवाई अपलोड की जाएगी। शिक्षक ऑनलाइन ही उसका जवाब देंगे। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक केवल ऑनलाइन ही जवाब दाखिल करें।