मऊ। बीएसए ने रविवार को एक शिक्षक को निलंबित कर दिया। उस पर बीते 16 मई को तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रध्वज अपमान करने का आरोप है। बीएसए ने निलंबित शिक्षक को फतेहपुर मंडाव बीआरसी से संबंध कर जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। टीम 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देगी। जनपद में शुक्रवार को भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी।

यात्रा में परिषदीय, माध्यमिक, निजी विद्यालयों सहित आम नागरिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया था। यात्रा में शामिल मलकौली स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक समीर राय पर राष्ट्रध्वज के अपमान का आरोप लगा। बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने शिक्षक की फोटो के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित शिक्षक को बीआरसी फतहपुर मंडाव से संबंद्ध किया है। प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रानीपुर सुनील कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेंद्र कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की शान है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।