नोएडाः बीएड डिग्री धारक शिक्षकों को प्राइमरी कक्षा में पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण के रूप में ब्रिज कोर्स करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह कोर्स उन शिक्षकों को करना होगा, जिनकी नियुक्ति 11 अगस्त 2023 से पहले हुई थी। इस छह माह के कोर्स के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एनसीटीई ने पाठ्यक्रम तैयार किया है। कोर्स का पाठ्यक्रम कक्षा एक से पांचवीं तक के स्तर का डिजाइन किया गया है। जिसे पढ़कर शिक्षक प्राइमरी कक्षा के बच्चों को आसानी से पढ़ाने का तरीका सीख सकेंगे। ब्रिज कोर्स करने के लिए शिक्षकों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) में प्रवेश लेना होगा। प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई-अगस्त माह में शुरू हो जाएगी। कोर्स की अध्ययन सामग्री संस्थान की ओर से आनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। कक्षाएं आनलाइन होने के कारण शिक्षक नौकरी करने के साथ कोर्स आसानी से कर सकेंगे। ब्रिज कोर्स में छह मुख्य विषय और एक प्रैक्टिकल होगा। प्रायोगिक विषय के तहत शिक्षकों को स्कूलों में पहुंचकर प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण के दौरान एनआइओएस की टीम निरीक्षण करेगी। साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद लिखित परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। उत्तीर्ण शिक्षकों को एनआइओएस प्रमाणित करेगा।
