#हरदोई: जिले में आंगनबाड़ी भर्ती में व्याप्त अनियमितता का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। हालांकि कुछ मामलों की शिकायत के बाद डीएम मंगला प्रसाद सिँह ने ऐक्शन लिया और गलत आय प्रमाण पत्र जारी करने पर 17 लेखपालों को निलंबित कर दिया, जबकि शिकायत से सम्बंधित नियुक्तियों पर रोंक लगा दी, पर अभी भी सैकड़ों नियुक्तियों में अनियमितता की शिकायतें आ रही हैं।
