लखनऊ में शिक्षिका को मारने का प्रयास: शिक्षक पति पर गला दबाने का आरोप, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा
लखनऊ में अलीगंज निवासी एक शिक्षिका ने अपने पति के खिलाफ दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक पति शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा है।

.
साथ ही उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र कर रही है।
मारपीट की सूचना पर पहुंचे भाई को भी पीटा
मूलरुप से सीतापुर निवासी शिक्षिका की शादी अप्रैल 2012 में सिंधौली निवासी एक शिक्षक से हुई थी। शिक्षिका का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति ने दहेज के लिए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही मेरे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए।
इन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके सारे पैसे ले लेता है। यहां तक कि एटीएम कार्ड भी अपने पास रखता है। इसके साथ ही चचेरे भाई के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने लगा। 18 फरवरी को इन्हीं सब बातों को लेकर मारपीट की। भाई के पहुंचने पर उसको भी पीटा।
भाई के सामने दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया। पति ने घर से धक्के मारकर निकाल दिया, जबकि दोनों बच्चों को साथ नहीं लाने दिया। विकास नगर पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।