राज्य व्यूरो, जागरण, प्रयागराजः जूनियर एडेड विद्यालयों की 1894 पदों की शिक्षक भर्ती चार वर्ष में पूरी नहीं हो सकी है। इस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण 43,610 परीक्षार्थी मेरिट क्रम में आरक्षण निर्धारण किए जाने के साथ भर्ती पूरी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कई बार शिक्षा निदेशालय में धरना भी दे चुके हैं। अब लखनऊ में धरना दे रहे हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने धरना दे रहे अभ्यर्थियों को बुलाकर वार्ता करने के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया है।

जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2021 की इस भर्ती परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन गलत गोला भरने, गलत सीरीज भरने के कारण निरस्त कर दिया गया था। इसके विरोध में 177 याचियों ने 44 याचिका के माध्यम से हाई कोर्ट में
वर्ष 2021 की भर्ती पूरी करने के लिए धरने पर हैं अभ्यर्थी, फिर मिला आश्वासन
चुनौती दी थी। करीब दो वर्ष की लड़ाई के बाद 15 फरवरी, 2024 को हाई कोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दी थीं। इससे असंतुष्ट कुछ अभ्यर्थी डबल बेंच गए थे, जहां याचिकाएं फिर खारिज हो गईं। इधर, भर्ती पूरी कराने के लिए नौ दिनों से एससीईआरटी लखनऊ परिसर में अभ्यर्थी अनवरत धरना दे रहे हैं। मंगलवार को शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर धरना दिया। शिक्षा मंत्री ने बुधवार को कुछ अभ्यर्थियों को मिलने के लिए बुलाया। मोहित राजपूत, नीतू सैनी, धर्मेंद्र यादव, मुकेश यादव ने उन्हें प्रकरण से अवगत कराया। मंत्री ने अधिकारियों को भर्ती पूरी करने के लिए निर्देशित किया और अभ्यर्थियों को जल्द भर्ती पूरी किए जाने का विश्वास दिलाया