चित्रकूट, बेसिक शिक्षा में आपेक्षित सुधार लाने और गुणवत्ता बढाने को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निरंतर प्रयासरत हैं। जो शिक्षक अपने कर्तव्यों दायित्वों के प्रति लापरवाह है उनकी खोज खबर लेकर उन्हें सही दिशा में ड्यूटी करने के उद्देश्य से अब विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है।

बीएसए बीके शर्मा मुख्यालय के खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला के साथ मानिकुपर क्षेत्र में आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों से शासन की मंशानुरूप बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता और छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि जब सरकार सब कुछ सुविधायें बच्चों के लिये सुलभ करा रही है तो शिक्षा की गुणवत्ता बढाना शिक्षकों का ही कर्तव्य है। गुणवत्ता बढाने के लिये सरकार के पास और कोई उपाय नहीं है। यदि इसके बावजूद भी जो शिक्षक शासन की मंशानुरूप काम नहीं कर रहें हैं निश्चित रूप से कठोर कार्यवाही की जायेगी,
अब लापरवाही क्षम्य नहीं है। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय खिचरी, कम्पोजिट विद्यालय निही, प्राथमिक विद्यालय चिरैया, कम्पोजिट विद्यालय बगदरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मानिकपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें निही और चरैया स्कूल में अत्यन्त न्यून छात्र संख्या मिली तो जमकर फटकार लगाई और तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा। कहा कि जो कमियां हैं उनको सुधारे अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी। वहीं कम्पोजिट विद्यालय बगदरी में सब कुछ संतोष जनक पाये जाने पर पूरे स्टाफकी बीएसए ने प्रशंसा की। कस्तूरबा विद्यालय में बीएसए ने बालिकाओं के साथ भोजन किया और गुणवत्ता परखी, पोषण युक्त भोजन पाकर वार्डन के प्रयासों की सराहना की। यहां पर वाटर कूलर खराब पाया तो ठीक कराने के निर्देश दिये।