कड़ाधाम कोतवाली के दारानगर स्थित सहकारी समिति के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार निजी शिक्षक की मौत हो गई।

कोखराज कोतवाली के हिसामपुर परसखी निवासी रमाशंकर पांडेय (55) निजी विद्यालय में शिक्षक थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार भोर करीब पांच बजे वह सब्जी खरीदने बाइक से सैनी बाजार जा रहे थे। दारानगर के समीप एक वाहन को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सहकारी समिति की दीवार से टकरा गई।
हादसे में जख्मी रमाशंकर को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी माैत हो गई। जानकारी होने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। परिवार वालों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।