लखनऊ। देश-प्रदेश के बच्चों में जंक फूड, शुगर स्नैक्स आदि के बढ़ते प्रयोग से उनमें मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए सीबीएसई के स्कूलों में छात्रों को चीनी के प्रयोग से होने वाले नुकसान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए हर विद्यालय में शुगर बोर्ड लगाकर जानकारी दी जाएगी। सीबीएसई के इस निर्देश को प्रदेश में सख्ती से लागू करने की कवायद तेज कर दी गई है।

सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे नए सत्र 2025-26 में 15 जुलाई तक
अनिवार्य रूप से अपने यहां शुगर बोर्ड लगाएं। साथ ही इसकी फोटो भी सीबीएसई मुख्यालय को भेजें। इसके माध्यम से छात्रों को जागरूक किया जाएगा कि टाइप-टू-डायबिटीज के बढ़ने के क्या कारण हैं। सीबीएसई की निदेशक एकेडमिक डॉ. प्रज्ञा एम सिंह की ओर से जारी आदेश में इसके लिए कार्यशाला, सेमिनार आदि आयोजित करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही बच्चों को स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों जैसे ताजे फल, हरी सब्जी, श्रीअन्न, दूध आदि के सेवन के फायदे भी बताए जाएंगे।