*सरप्लस समायोजन में जिनका ट्रांसफर हुआ है, चाहे वह प्राथमिक हो या उच्च प्राथमिक ,उन सभी का ट्रांसफर नियमानुसार हुआ है,आप सब तनावमुक्त होकर स्थानांतरित विद्यालय में शिक्षण कार्य मे संलग्न हों।*
`सरप्लस टीचर अभी भी जहां है,उनका समायोजन अगले चरण में..`
N/72825❤️

*सम्मानित शिक्षक साथियों!*
चौबीस घंटे बाद आपको फिर से खुशखबरी मिलने वाली है , महानिदेशक स्कूल शिक्षा की आज की वीडियोकांफ्रेसिंग मे निर्देश दिया गया है कि सचिव बेसिक शिक्षापरिषद द्वारा निर्गत स्थानांतरण/ समायोजन सूची मे शामिल सभी शिक्षकों को कार्यमुक्त करना है और 7 जुलाई तक सभी को कार्यभार ग्रहण करना है।
वीडियोकांफ्रेसिंग मे सचिव बेसिक शिक्षापरिषद महोदय द्वारा कहा गया कि यदि कहीं PTR सही नही है, विषय मे असंतुलन है तो 15 दिन बाद फिर से स्वैच्छिक आनलाइन स्थानांतरण/ समायोजन होगा और सभी विद्यालयों का पी टी आर और विषय असंतुलन सही किया जायेगा , इसके बाद भी यदि पी टी आर और विषय का असंतुलन सही न हुआ तो अनिवार्य आनलाइन समायोजन / स्थानांतरण किया जायेगा, इसलिए एकल विद्यालय जहां 30 से अधिक छात्र संख्या है वह परेशान न हों , जुलाई मे ही वहां व्यवस्था हो जायेगी।
सूचनार्थ प्रेषित 💐💐💐