CBSE ने स्कूल क्वालिटी असेसमेंट एंड एंश्योरेंस फ्रेमवर्क जारी किया, 2023-24 सत्र से शिक्षा बोर्ड के सभी स्कूलों के लिए लागू होगा कार्यक्रम
🔴 ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूल संबद्धता, अपग्रेडेशन के लिए स्कूल क्वालिटी असेसमेंट एंड एंश्योरेंस (एसक्यूएए) फ्रेमवर्क जारी किया है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 से बोर्ड ने इसे अपने सभी संबद्ध स्कूलों के लिए लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत स्कूलों को हर साल अपना स्व-मूल्यांकन – करना होगा। इसे स्कूलों के लिए – अनिवार्य बनाया गया है। यदि कोई स्कूल नई संबद्धता भी चाहता है तो उसके लिए यह जरूरी होगा।
Central Board of Secondary Education (CBSE) on Friday released School Quality Assessment and Assurance (SQAA) Framework to catalyse transformational change in its affiliated schools. The Board has decided to implement SQAA for all its affiliated schools from the Session 2023- 2024 while applying for fresh affiliation/switch over/upgradation/extension of schools.
सीबीएसई के अनुसार सभी संबद्ध स्कूलों को हर साल एक अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच एसक्यूएए पोर्टल पर स्व-मूल्यांकन करना होगा। स्कूल द्वारा एसक्यूएए पोर्टल पर प्रस्तुत स्व- मूल्यांकन एक वर्ष की अवधि के लिए मान्य होगा।
बोर्ड का सरस पोर्टल पर सत्र 2024-25 के लिए संबद्धता, स्विच ओवर, अपग्रेडेशन – विस्तार के लिए स्कूलों के आवेदन स्वीकार करेगा। स्कूलों को एसक्यूएए पोर्टल पर स्व-मूल्यांकन पूरा करना होगा और फिर समय सीमा समाप्त होने से पहले इसे सरल पोर्टल पर आवेदन जमा करना होगा