लखनऊ। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में शनिवार से नए सत्र की शुरुआत हुई। पहले दिन पुस्तक वितरण के नाम पर सिर्फ गिने-चुने विषयों की किताबें ही स्कूलों तक पहुंचीं। प्राथमिक विद्यालय धनुआसांड में इंग्लिश मीडियम की जगह हिंदी मीडियम की किताबें पहुंच गईं। यहां 49 बच्चों के पंजीकरण के सापेक्ष पर्यावरण व हिंदी विषय की 40-40 किताबें पहुंची हैं।
143