लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। इस पर शिक्षक 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए शिक्षकों को निर्धारित पोर्टल पर मानव संपदा आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा।
इसके बाद उन्हें एक ओटीपी मिलेगा। इसे भरने के बाद वे लॉगिन कर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि इसके बाद 12 से 15 अप्रैल तक उनके आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसे 17 अप्रैल तक एनआईसी पोर्टल पर दिखाया भी जाएगा। 19 अप्रैल को वरिष्ठता सूची का प्रकाशन होगा। 21 अप्रैल को शिक्षकों का वरिष्ठता क्रमांक दर्ज किया जाएगा। इसी क्रम में अप्रैल के अंत में जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू किया जाना प्रस्तावित है।