डिप्लोमा इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए आज से लिए जाएंगे आवेदन
प्रयागराज, । इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आईईआरटी) में सत्र 2023-24 के लिए डिप्लोमा, डिप्लोमा मैनेजमेंट और पीजीडीसीए के कुल 17 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार यानी 11 अप्रैल से लिए जाएंगे। तीन जून आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है।
आइईआरटी में डिप्लोमा के 13, डिप्लोमा मैनेजमेंट के तीन (दो वर्षीय) और पीडीसीए (डेढ़ वर्षीय) पाठ्यक्रम संचालित हैं। सभी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 30 जून को सुबह नौ से 12 बजे तक प्रयागराज के विभिन्न केंद्रों पर होगी। अन्य पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा तीन जुलाई को सुबह नौ से 12 बजे की पाली में आयोजित होगी। 13 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में मैकेनिकल पावर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन कंट्रोल, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबवेल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, सिविल कंस्ट्रक्शन टेक्नोलाजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग और प्लास्टिक टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इसके अलावा दो वर्षीय पाठ्यक्रमों में मैटेरियल मैनेजमेंट, कमर्शियल प्रैक्टिस और मार्केटिंग मैनेजमेंट शामिल हैं। डेढ़ वर्षीय पाठ्यक्रम पोस्ट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन हैं। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए www. iertentrance. in पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा।