गोरखपुर, । तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की एमबीए अंतिम वर्ष की छात्रा साक्षी कुमारी का मंगलवार भोर 4 बजे मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया।
उसके निधन की खबर के बाद कार्यवाहक कुलपति प्रो. पीके समेत कई शिक्षक व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिजनों के इच्छानुसार राप्ती नदी के तट पर साक्षी का अंतिम संस्कार किया गया। वहां परिजनों के साथ ही शिक्षक व सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने नम आंखों से होनहार छात्रा को अंतिम विदाई दी।
एमएमएमयूटी में सुबह 1030 बजे प्रशासनिक भवन पर शोकसभा आयोजित हुई। वहां दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोकसभा के बाद विवि प्रशासन ने शाम को होने वाली माइनर परीक्षा को स्थगित कर दिया।साक्षी कुमारी पुत्री शिवदास वर्मा मूलरूप से फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव की रहने वाली थी। उसके पिता प्रयागराज में नौकरी करते हैं। इसलिए परिवार के लोग प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र के राजरूपपुर में सभी लोग रहते हैं।
रविवार की शाम वह मुख्य गेट से बाहर निकलकर सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी थी।
उसे गंभीर हालत में पहले एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में छात्रा ने मंगलवार भोर 4 बजे अंतिम सांस ली।
छात्रा के माता-पिता को एक लाख की सहायता
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तात्कालिक राहत के तौर पर मालवीय छात्र कल्याण निधि से छात्रा के माता-पिता को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। इससे पहले इलाज का पूरा खर्च भी विवि प्रशासन ने ही वहन किया। अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था विवि प्रशासन द्वारा ही की गई। विवि प्रशासन ने ही गाड़ी बुक कराकर अभिभावकों को उनके घर तक पहुंचवाया गया।
दूसरे दिन भी नहीं हटा अतिक्रमण
एमएमएमयूटी परिसर की बाउंड्रीवॉल के बाहर अवैध अतिक्रमण मंगलवार को भी नहीं हट सका। बताते हैं कि नगर निगम और पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने की बात तो दूर टोकने तक नहीं गई। ठेले वाले पूरे पगडंडी पर तो वहां सामान खाने-पीने के लिए पहुंचे लोग आधी सड़क तक अपनी वाहन खड़ी कर रहे हैं। अतिक्रमण नहीं हटने को स्थानीय लोग वसूली से भी जोड़कर देख रहे हैं।
अभ्युदय-23 स्थगित, अब मई में होगा
13 से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव ‘अभ्युदय 2023’ को विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। छात्रा के असामयिक निधन के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। यह आयोजन अब मई में हो सकता है।