लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के सहायक शिक्षकों ने गुणांक के आधार पर बनायी जा रही वरिष्ठता सूची का विरोध शुरू कर दिया है।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने बीएसए कार्यालय में आपत्ति दर्ज करायी है। आरोप है कि अलग-अलग विवि से पढ़े शिक्षकों के गुणांक में भिन्नता है। लिहाजा नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता सूची बनानी चाहिए। बीएसए कार्यालय ने गुगल पर शिक्षकों से शैक्षिक योग्यता स लेकर 55 बिन्दुओं पर ब्योरा भरने को कहा है।