लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं अब नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद होंगी। निकाय चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे, उसके अगले दिन चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद यह परीक्षाएं शुरु होंगी। बोर्ड के चेयरमैन डा.इफ्तेखार जावेद ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव में हर जिले की प्रशासनिक मशीनरी व्यस्त है इसलिए यह परीक्षाएं चुनाव के बाद करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। इन परीक्षाओं की निगरानी में जिलों की प्रशासनिक मशीनरी ही सक्रिय होती है।
113
previous post