बकेवर, इटावा। ग्राम पंचायत विधीपुरा में प्राथमिक विद्यालय की निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल आंधी और बारिश में भरभराकर गिर गई। बाउंड्रीवाल अधबनी है। उसको बने हुए कुछ समय ही हुआ है। स्कूल की छुट्टी के समय गिरने से हादसा होने से बच गया। बाउंड्रीवाल का निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जा रहा है। विभागीय अधिकारी मामले को संज्ञान में ले रहे हैं। स्कूल की बाउंड्रीवाल का निर्माण हो गया था। जगह के विवाद को लेकर कुछ निर्माण अधूरा पड़ा है। बीडीओ महेवा सूरज सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नही हैं।
75