बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से खराब प्रगति वाले जिलों के निरीक्षण के लिए हाल ही में टीमों का गठन किया गया था। इस क्रम में पांच जिलों में निरीक्षण की तिथि तय कर दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के अनुसार सीतापुर में आठ मई, हरदोई में नौ मई, बस्ती में 11 मई और बलिया- आजमगढ़ में 18-19 मई को स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। सभी बीएसए को इससे संबंधित आवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
132