बरेली : बरेली कॉलेज में दबंग छात्रों ने एक छात्र की नमस्ते न करने पर पिटाई कर दी। इसके बाद छात्र ने शिक्षकों से शिकायत की और पुलिस को बुला लिया, तब आरोपी छात्र भाग गए। आरोपी छात्र पर पहले भी मारपीट के आरोप लग चुके हैं और वह एक संगठन से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार को दोपहर करीब 12.30 बजे बीए प्रथम वर्ष का एक छात्र परीक्षा देकर जा रहा था। तभी रास्ते में उसके कॉलेज के कुछ छात्र मिल गए और कहा कि तूने नमस्ते नहीं की। इस पर छात्र ने नमस्ते कर ली। इसके बाद भी दबंग छात्र पीड़ित को पीटने लगे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ छात्रों ने बचाया। तब बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने यूपी 112 को सूचना दी और कॉलेज के शिक्षकों को घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी छात्र भाग गए और बीए प्रथम वर्ष का छात्र भी चला गया। इस प्रकरण में छात्र की ओर से थाना कोतवाली में देर शाम तक शिकायती पत्र नहीं दिया गया था।
112