लखनऊ। प्रदेश में 1996 तक नियुक्त राजस्व लेखपालों की पदोन्नति के लिए 45 जिलों ने संशोधित त्रुटि रहित रिकॉर्ड राजस्व परिषद को उपलब्ध नहीं कराया है। नतीजन दो हजार से अधिक लेखपालों की पदोन्नति अटक गई है। प्रयागराज कौशाम्बी सहित इन जिलों को निर्देश दिए गए थे। लेकिन, परिषद में अब तक रिकॉर्ड पेश नहीं किया है।
103
previous post