लखीमपुर,। बेसिक के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, शैक्षणिक स्तर की जांच के लिए शासन के निर्देश पर मंगलवार को जिले के चार ब्लॉकों के स्कूलों का निरीक्षण किया गया। बीईओ, डीसी के अलावा बीएसए ने भी फूलबेहड़, बिजुआ के स्कूल पहुंचे। अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों का वेतन व मानदेय रोका गया है। मितौली में छह शिक्षामित्र दो सहायक शिक्षक गैर हाजिर मिले। बिजुआ में दो शिक्षामित्र, नकहा में एक सहायक शिक्षक अनुपस्थित मिले। लखीमपुर में एक अनुदेशक स्कूल से अनुपस्थित मिले।
158