प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 14 मई को आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा की सामान्य अध्ययन विषय की चारों सीरीज की प्रश्नपुस्तिकाओं की उत्तरकुंजी अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है जो 23 मई तक उपलब्ध रहेगी। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि उत्तरकुंजी को देख लें और यदि कोई विसंगति प्रतीत होती है तो अपना प्रत्यावेदन साक्ष्य सहित 24 मई की शाम पांच बजे तक आयोग को पंजीकृत डाक से या स्वयं उपलब्ध करा सकते हैं।
60
previous post