रायबरेली। बिहार के चंपारण जिले से प्रारंभ होकर बलिया, गाजीपुर, मुगलसराय, वाराणसी, भदोही प्रयागराज आदि जिले होते हुए एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथयात्रा बुधवार को रायबरेली पहुंची। ऑल टीचर्स एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) ने एक लॉन में रथयात्रा का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर वर्ष 2023-24 पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के लिहाज से अत्यंत महत्त्वपूर्ण वर्ष है। हमें समझदारी का परिचय देते हुए धर्म, समुदाय, जाति, विभाग, संगठन, भाषा, क्षेत्र के बंधनों से मुक्त होकर एक शिक्षक और कर्मचारी के रूप में वोट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए प्रतिबद्ध होना ही पड़ेगा। बिना इसके यह अंधी बहरी सरकारें सुनने वाली नहीं हैं।
प्रदेश महामंत्री नीराजपति त्रिपाठी, प्रदेश संगठन मंत्री रजत प्रकाश यादव ने कहा कि सही नेतृत्व के तहत निरंतर लंबे संघर्ष के बाद राजस्थान, छतीसगढ़, पंजाब, झारखंड एवं हिमांचल प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो चुकी है। जल्द ही कर्नाटक में भी पुरानी पेंशन बहाल होने जा रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल होकर रहेगी। बस जरूरत है तो सही दिशा एवं सही नेतृत्व में अपने संघर्ष को आगे बढ़ाने की। जिला संयोजक इरफ़ान अहमद, जिला संयोजिका सरला वर्मा, जिला संरक्षक राजेश यादव, सुरेंद्र वर्मा, महामंत्री राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य ने कहा कि पुरानी पेंशन आंदोलन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। इस मौके पर प्रकाशचंद्र यादव, राजेंद्र यादव, अविनाश यादव, अमित वाजपेयी आदि मौजूद रहे।
रायबरेली। तहसील परिसर में पंचायती राज विभाग के सफार्ई कर्मचारियों ने बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी ने एसडीएम आशाराम वर्मा को मांगों को ज्ञापन सौंपा। सभी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली समेत कई उनकी मांगें हैं, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है। मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो धरना दिया जाएगा। इस मौके पर सूर्य प्रसाद, बलवंत कुमार, समरजीत सिंह, सतीश कुमार, दिनेश कुमार मौजूद रहे।