नई दिल्ली। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) एनपीएस के तहत न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न योजना को लॉन्च करेगा। पीएफआरडीए चेयरमैन दीपक मोहंती ने बताया, हम इस पर काम कर रहे हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के सदस्यों के लिए यह योजना होगी। इसे निकट भविष्य में शुरू किया जा सकता है। हालांकि, इस वजह से इसके सदस्यों के लिए लागत भी बढ़ जाएगी। न्यूनतम रिटर्न वाली गारंटी जोड़ने से अगर लागत बढ़ती है, तो इसका कुछ विपरीत असर दिख सकता है अभी एनपीएस के तहत अगर एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 10 हजार करोड़ रुपये से कम हो तो पेंशन फंड मैनेजर एसेट के 0.09 फीसदी तक मैनेजमेंट शुल्क ले सकता है।
एयूएम 10 हजार करोड़ से 50 हजार करोड़ रुपये तक होने पर मैनेजमेंट शुल्क अधिकतम 0.06 फीसदी हो सकता है। एयूएम 50 हजार करोड़ से 1.50 लाख करोड़ तक हुआ तो 0.05% शुल्क लगेगा। 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने पर अधिकतम शुल्क की सीमा 0.03 फीसदी होगी।