प्रयागराज | टीम पहल ने दिवंगत 20 परिषदीय शिक्षकों के परिजनों को आपसी सहयोग से अब तक 70 लाख की मदद पहुंचाई है।
टीम पहल के संस्थापक अनुराग सिंह ने बताया कि जब किसी शिक्षक की मृत्यु हो जाती हैं तो परिवार की सहायता करने के लिए कोई नहीं होता। इसी समस्या को दूर करने उन्होंने बहराइच के शिक्षक पीयूष चतुर्वेदी के साथ मिलकर 26 जनवरी 2021 को टीम पहल का गठन किया था।
अपने वेतन से निःशुल्क यह कार्य संचालित करने वाली टीम पहल से परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अनुचर साथ ही राजकीय माध्यमिक एवं एडेड विद्यालयों के शिक्षक भी जुड़ सकते हैं।
संयोजक निर्भय सिंह ने बताया कि टीम पहल पूरे प्रदेश के हर जिले में सक्रिय हो रही है।
सहसंयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता उमेश वर्मा ने बताया की अब तक प्रत्येक दिवंगत शिक्षक के परिवार को ढाई से लेकर छह लाख रुपए तक की सहायता की जा चुकी है।