प्रयागराज। कोरांव में बना अटल आवासीय विद्यालय जल्द ही गुलजार हो जाएगा। विद्यालय में दाखिले के लिए पहली प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा के लिए प्रयागराज मंडल में 1028 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 875 अभ्यर्थियों (85.11 फीसदी) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पहले चरण में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 की 80 सीटों पर दाखिले होंगे। इनमें 40 सीटें बालकों और 40 सीटें बालिकाओं की हैं। पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए मंडल में 12 और प्रयागराज जिले में सात केंद्र बनाए गए थे।
जिले के सात केंद्रों में परीक्षा के लिए 623 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 537 परीक्षार्थी (86.19 फीसदी) उपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के लिए नाश्ता के साथ जलपान की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। प्रवेश परीक्षा सकुशल एवं सफलतापूर्वक कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदारों एवं जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिलाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।