प्रयागराज: परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों में पूर्व शिक्षक को भले ही बड़ी संख्या में मायूस होना पड़ा हो लेकिन महिला शिक्षकों को सर्वाधिक लाभ मिला है। दरअसल उन पर सेवा अवधि बदलने का प्रभाव नहीं पड़ा। जबकि पूर्व शिक्षक तय समय सीमा पूरी ना करने से बाहर हो गए गंभीर रूप से बीमार,दिव्यांग व सैनिकों के परिवार को तबादला में वरीयता मिली हुई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के दो चरणों में तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था । जिलों में प्राथमिक स्कूल प्रधानाध्यापकों के 453 सहायक अध्यापकों के 28268 उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापकों के 816 वर्ष सहायक अध्यापकों के 14379 सहित कुल 43916 पद रिक्त थे । शिक्षकों को उम्मीद थी कि वे इस बार मनचाहे जिले म पहुंच जाएंगे पहले चरण के आवेदन के समय तक पुरुष शिक्षकों को 3 साल और महिला शिक्षकों को 1 साल की सेवा अवधि तय थी । नवंबर में हाईकोर्ट ने इसमें बदलाव कर दिया जिससे पूर्व शिक्षकों को सुवागत बढ़ाकर 5 साल बाद महिला शिक्षकों को 2 साल हो गई ।
परिषद ने 17 दिसंबर 2020 तक की सेवा अवधि तक ही गणना की जिसमें शिक्षिकाओं पर इनका असर नहीं हुआ जबकि तबादले का आदेश 2 दिसंबर 2019 को हुआ था और उस समय में 1 साल की सेवा पूरी कर चुकी थी नई घटना से उनका 2 साल भी पूरा हो गया । वहीं पुरुष शिक्षक कुछ दिन हुआ मां के अंदर से तबादले की अर्हता पूरी नहीं कर सकी।
बदली तबादला देखने की व्यवस्था: तबादला सूची जारी होने के बाद वेबसाइट ठीक से नहीं चल पा रही थी । कई शिक्षकोंं को ओटीपी नहीं मिल रहे थे दोपहर बाद ओटीपीीी का विकल्पप बंद करके जन्मतिथि का विकल्प बढ़ाया गया। जिससेेेेेेे आवेदन की स्थिति देखना सहज हो गया।
ऐसे हुए तबादले – कुल शिक्षक – 21695
पुरुष शिक्षक- 7521
महिला शिक्षक-14174
गंभीर रूप से बीमार-1499
सैनिकों के परिवार-956
दिव्यांग-1193